दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, शव जंगल में कुएं से बरामद

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के थाना पिछोर पुलिस ने एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों ज्ञानसिंह लोधी और चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरगोविन्द लोधी और उनके बेटे पुष्पेन्द्र लोधी की बेरहमी से हत्या कर शवों को फील्ड फायर रेंज के जंगल में कुएं में फेंक दिया था।


जानकारी के अनुसार, 27 जून को बाचरौन निवासी शिवेदा ने थाना पिछोर में सूचना दी थी कि उनके पति हरगोविन्द लोधी और पुत्र पुष्पेन्द्र लोधी शाम 4 बजे खेत पर जाने के बाद वापस नहीं लौटे। शाम 6 बजे फोन लगाने पर दोनों के मोबाइल बंद मिले। महिला ने बताया कि गांव के ज्ञानसिंह लोधी और विजयभान लोधी से उनकी पुरानी रंजिश है और उन्हें आशंका है कि कहीं किसी अनहोनी को अंजाम न दे दिया हो।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में विशेष टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की और जल्द ही ज्ञानसिंह लोधी और चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी को हिरासत में लिया।


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों पुन्ना उर्फ पुष्पेन्द्र लोधी, विजयभान लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी और रूवी लोधी के साथ मिलकर दोनों पिता-पुत्र की हत्या कर दी और शवों को जंगल में स्थित कुएं में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर दोनों शवों को कुएं से बरामद कर लिया गया है।


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 369/25 के तहत बीएनएस की धाराओं 103(1), 238, 191(2), 191(3), 190 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।


इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, संजय लोधी, अजय पटेल (थाना मायापुर), सहायक उप निरीक्षक प्रवीण त्रिवेदी (थाना खनियाधाना), अरविन्द सगर, जहान सिंह, जितेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक रामहेत, भूपेन्द्र, आरक्षक धर्मेन्द्र, देशराज, प्रदीप नरवरिया, अंकित सिंह, रामअवतार, जयेन्द्र सिंह व चालक अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)