करैरा पुलिस ने चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले की थाना करैरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं।


थाना प्रभारी विनोद छावई ने जानकारी में बताया कि दिनांक 18 जून 2025 को फरियादी बृजेन्द्र पुत्र भैयालाल प्रजापति निवासी करैरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 9 बजे वह अपने घर में ताला लगाकर रिश्तेदार धर्मेन्द्र प्रजापति के यहां चला गया था। उसकी पेशन प्रो मोटरसाइकिल (क्रमांक एमएच 02 बीएल 6847) घर के अंदर रखी थी और बाहर से ताला लगा था। अगले दिन सुबह 5 बजे लौटने पर उसने देखा कि पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ था और मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। फरियादी ने इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई।


पुलिस ने तत्काल मामले में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।


इलाके में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बीएसएनएल एक्सचेंज के पीछे चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ जुझाई रोड स्थित कालू यादव के ढाबे पर कहीं ले जाने की फिराक में बैठा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम मनोज उर्फ मल्लू सेंगर पुत्र हाकिम सिंह सेंगर निवासी भंगवतपुरा थाना सदर बाजार झांसी (उ.प्र.) हाल निवासी टीला रोड करैरा बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही दिनांक 18 जून की रात करैरा में सूने घर से बाइक चोरी की थी।


आरोपी के कब्जे से पेशन प्रो मोटरसाइकिल (एमएच 02 बीएल 6847) को बरामद किया गया। आगे की पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य बाइक – लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर MD63HKE65D2C68672) को झांसी से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे सदर थाना झांसी द्वारा जप्त कर लिया गया है।


आरोपी पर थाना जतारा, जिला टीकमगढ़ – अपराध क्रमांक 61/16, धारा 457, 380 भादवि और धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। वहीं थाना करैरा मेंअपराध क्रमांक 503/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और भी चोरी की वारदातों की जानकारी जुटा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)