सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के थाना दिनारा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से लापता हुए 14 वर्षीय नाबालिग बालक को मात्र 48 घंटे के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जून 2025 की रात फरियादी ने थाना दिनारा में सूचना दी कि उनका 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र बिना बताए घर से कहीं चला गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दिनारा में अपराध क्रमांक 154/2025 अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सतत प्रयासों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने गुमशुदा बालक को 1 जुलाई 2025 को दस्तयाब कर लिया।
दस्तयाबी के बाद पुलिस ने बालक का विधिवत काउंसलिंग कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया। परिजन व स्थानीय लोग पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से संतुष्ट दिखे।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक अंजीत तिवारी, आरक्षक शिवम, देवेश तोमर, संदीप राठौर और सैनिक विशाल शर्मा की विशेष भूमिका रही।