नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी वीरेन्द्र उर्फ हल्के रजक गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के घर में अकेली नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बैराड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।


जानकारी के अनुसार, 29 जून 2025 को पीड़िता ने थाना बैराड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर में अकेली थी, तभी आरोपी वीरेन्द्र उर्फ हल्के रजक निवासी ऊंची बरोद, थाना बैराड़, पेचकस लेने के बहाने घर में घुस आया और गलत नीयत से उसके कपड़े खींचते हुए छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भाग निकली।


पीड़िता की शिकायत पर थाना बैराड़ में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 199/2025 अंतर्गत धारा 333, 75(1) बीएनएस, 3(1)(w)(i), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट तथा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने दिए।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक रविशंकर कौशल द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी वीरेन्द्र उर्फ हल्के पुत्र अतर सिंह रजक उम्र 32 साल निवासी ऊंची बरोद को तलाश कर गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, उपनिरीक्षक आर.एस. चोकोटिया, आरक्षक धर्मपाल (आर.1107) एवं चालक आरक्षक मनीष परिहार चालक की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)