पीड़ित अरुण सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। घर का दूसरा कमरा बंद था और उसमें ताला लगा था। रात में चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। उन्होंने बक्से में रखे 35 हजार रुपए चुरा लिए। इस दौरान किसी आहट से परिवार के सदस्य जाग गए। इससे चोर मौके से भाग निकले।
वेंहटा गांव में पिछले 15 दिनों में यह तीसरी चोरी की वारदात है। इससे पहले चोर अरुण के चाचा देवेंद्र पटेल और गांव के ही सुनील रजक के घर भी चोरी कर चुके हैं। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।