भारी बारिश से बदरवास में जल भराव: सीएम राइज स्कूल में फंसे 20 बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी जिले में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जल भराव की स्थिति बन गई है। लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं। इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे बड़ी घटना शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद की सामने आई, जहां सीएम राइज स्कूल में बारिश का पानी भर गया। जानकारी के मुताबिक, स्कूल परिसर और कक्षाओं में पानी भरने से कक्षा 1 से 5वीं तक के करीब 20 बच्चे स्कूल में ही फंस गए।


स्थिति को गंभीर देख स्कूल के शिक्षक, गार्ड और बच्चों को लेने पहुंचे परिजनों ने मिलकर जैसे-तैसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी बच्चों को बिना किसी चोट के सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)