ग्रामीणों ने समय रहते बचाई जान, बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। रूपरिक हाईस्कूल की स्कूली बस, जो बच्चों को लेकर बिजरौनी और मगरौरा गांव से खतौरा की ओर जा रही थी, वह एक रपटे पर तेज बहाव में बह गई। गनीमत यह रही कि बस रपटे के पास लगे पेड़ों के बीच जाकर अटक गई, वरना 30 मासूमों की जान पर बन सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपरिक हाईस्कूल की यह बस सुबह पहले बिजरौनी पहुंची जहां से 20 बच्चे सवार हुए, फिर मगरौरा से 10 बच्चों को लेकर बस खतौरा की ओर बढ़ी। मगरौरा से आगे रास्ते में एक रपटे पर पानी का बहाव काफी तेज था, लेकिन इसके बावजूद बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस को पानी में उतार दिया। बहाव में बस संतुलन खो बैठी और बहती हुई पेड़ों के झुरमुट में जाकर अटक गई। इस दौरान बस में बैठे बच्चे जोर-जोर से चीखने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूझबूझ के साथ रस्सियों व अन्य साधनों की मदद से बच्चों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। यह स्कूल जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव का बताया गया है।