सार्वजनिक स्थान पर युवक से सिर पर जूता रखवाकर कराई माफी, वायरल वीडियो मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी खबर:शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बीते दिनों बीच चौराहे पर दो भाइयों ने एक वैश्य समाज के युवा के सिर पर जूते रखवाने वाले दूसरे आरोपी कुलदीप रावत को आज न्यायालय से जेल भेज दिया है। उक्त आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिस पर आरोपी ने माननीय न्यायालय में सरेंडर किया था।

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक युवक के सिर पर दोनों भाई कुलदीप रावत और छोटू रावत ने जूते रखवाकर माफी मंगवाई थी। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भी फरियादी शिकायत करने सामने नहीं आया। परंतु समाज ने इस मामले में एकजुट होकर ज्ञापन दिया। मामले ने तूल तब पकड़ा जब इस मामले में जीतू पटवारी ने भी ट्वीट किया था।

इसके बाद पुलिस बैकपुट पर आई पर आनन फानन में इस मामले में पुलिस ने नगर रक्षा समिति के सोनाराम जाटव की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी छोटू रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले का दूसरा आरोपी फरार कुलदीप रावत चल रहा था।

जिस पर से कुलदीप के दो दिन पहले माननीय न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया। जिसपर के न्यायालय ने बैराड़ पुलिस से मेमोरेंडम मांगा। पुलिस ने उक्त आरोपी का दो दिन का रिमांड लिया। जहां पहले से हिस्ट्रीशीटर होने ओर जिला बदर आरोपी होने से कागज पुलिस ने न्यायालय में पेश किए। जहां से माननीय न्यायालय ने उक्त आरोपी की जमानत याचिका निरस्त करते हुए उसे जेल भेज दिया।

इनका कहना है
इस मामले में आरोपी ने माननीय न्यायालय में सरेंडर किया था। जहां न्यायालय से उक्त आरोपी का दो दिन का रिमांड लिया। रिमांड के बाद आज उसे न्यायालय में पेश करते हुए उसकी जमानत निरस्त कराई। उसकी जमानत होने भी नहीं दी जाएगी।

रविशंकर कौशल, थाना प्रभारी बैराड़
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)