सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के पिछोर-चंदेरी रोड स्थित ग्राम रमपुरा के पास सोमवार 22 जुलाई को हुए चक्का जाम के दौरान स्थिति उस समय बेकाबू हो गई, जब भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में खनियाधाना थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) प्रवीण कुमार घायल हो गए। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
डेडबॉडी रखकर चक्का जाम कर रहे थे ग्रामीण -
पुलिस को सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि रमपुरा के पास ग्रामीणों ने एक शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर सउनि प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सउनि हजारी लाल, प्रआर. नरेन्द्र पाल, प्रआर. दुर्गा चरण शर्मा, आरक्षक हेमसिंह और आरक्षक अरुण शर्मा भी शासकीय वाहन से रवाना हुए थे।
समझाइश के बावजूद नहीं माने लोग, पुलिस पर किया हमला
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब लोगों को समझाइश दी कि वे रास्ता खाली करें, तो प्रदर्शनकारी और ज्यादा उत्तेजित हो गए। जब पुलिस ने चक्का जाम हटाने का प्रयास किया, तो भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने एकराय होकर पुलिस बल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में सउनि प्रवीण कुमार के अनुसार, मेहरवान लोधी ने उन पर लाठी से हमला किया, जिससे उनके दाहिने हाथ में चोट आई। वहीं बतीबाई लोधी ने डंडे से प्रहार किया, जो उनके पेट में लगा, जिससे उन्हें मूंदी चोटें आई हैं।
इन लोगों को किया गया नामजद
मामले में पुलिस ने लालाराम लोधी, अभिनाश लोधी, रिंकू लोधी, अरविन्द लोधी, धर्मेन्द्र लोधी, ऊधम लोधी, शिवम लोधी, राजपाल लोधी, मनोज लोधी, मलखान लोधी, बीरू लोधी, रोहित लोधी, रामपाल लोधी सहित अन्य 30 से 35 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
वीडियोग्राफी भी की गई
घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग आरक्षक हेमसिंह गुर्जर द्वारा की गई है, जिसे साक्ष्य के रूप में संकलित किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।