उत्तरप्रदेश के शोरों से 56 घंटे में पहुंचे 56 शिवभक्त
सावन माह में भोलेनाथ की भक्ति चरम पर है। शिवभक्तों द्वारा जिले भर में कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं, लेकिन कोलारस तहसील के सेसई सड़क गांव के युवाओं ने इस बार अनोखी मिसाल पेश की है। गांव के 56 युवाओं ने उत्तरप्रदेश के शोरों से डाक कांवड़ भरकर 400 किलोमीटर का सफर लगातार दौड़ते हुए तय किया और बुधवार को गांव पहुंचकर रईया वाले हनुमान मंदिर स्थित भगवान शिव पर जल चढ़ाया।
इस विशेष डाक कांवड़ यात्रा की शुरुआत रविवार रात हुई थी। इसके बाद कांवड़िए एक के बाद एक जल से भरी डाक कांवड़ हाथ में लेकर दौड़ते हुए सफर पर निकले। नियम अनुसार एक युवक भागता है, फिर वह कांवड़ दूसरे साथी को सौंपता है, जो आगे दौड़ता है। यह सिलसिला बिना रुके तब तक चलता है जब तक जल भोलेनाथ पर नहीं चढ़ा दिया जाए।
विश्राम और भोजन के समय डाक कांवड़ को जमीन पर नहीं रखा जाता। युवाओं ने बताया कि जब भी रुकना होता है, बाइक सवार घेरे बनाते हैं और अंदर कांवड़ लेकर युवा चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन रुकते नहीं। इस यात्रा में 12 बाइक भी साथ चल रही थीं, जो भागने वालों को आगे छोड़ती और पीछे वालों को साथ लेती थीं।
बुधवार को गांव पहुंचते ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। पूरे गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने कांवड़ यात्रियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और जलाभिषेक के बाद प्रसादी ग्रहण की।