थाना नरवर पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर आरोपी रामू उर्फ रामवीर रावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर देशी कट्टा एक जिंदा राउण्ड एवं एक मोटरसाईकिल जप्त कर गिरफ्तार किया ।
जुलाई 26, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के थाना नरवर द्वारा आर्म्स एक्त मे कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । आपको बता दें कि थाना नरवर पर सूचना मिली कि शेरगढ तिराहा पर रामू उर्फ रामवीर रावत निवासी ग्राम अंदोरा थाना करैरा का लालरंग की बाँक्सर मोटरसाईकिल पर 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे हुये शेरगढ तिराहा नरवर मे किसी गंभीर घटना घटित करने के लिये खडा हुआ है । उक्त सूचना पर से थाना नरवर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया । मुखबिर के बताये स्थान होकर शेरगढ तिराहा के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति लालरंग की बाँक्सर मोटरसाईकिल के पास खडा हुआ था जो पुलिस को आता देखकर अपनी मोटरसाईकिल को स्टार्ट करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा और उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामू उर्फ रामवीर पुत्र हनुमंत सिंह रावत उम्र 43 साल निवासी ग्राम अन्दोरा पुलिस चौकी सुनारी थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना वताया । रामू उर्फ रामवीर रावत की तलाशी ली गयी तो बाए तरफ कमर मे एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला तथा पेंट की तलाशी ली तो दाहिनी जेब मे एक 315 बोर का राउन्ड मिला कट्टा एवं राउन्ड रखने के सबंध मे लायसेंस चाहा तो नहीं होना वताया । पुलिस द्वारा रामू उर्फ रामवीर रावत का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड एवं एक पुरानी हालत मे बजाज बाँक्सर मोटरसाईकिल बिना नंबर की जिसका चेसिस नंबर DFFBKK28291 को विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी के खिलाफ अप.क्र. - 165/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक विनय यादव, उनि अभिनव शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह कौरव, सउनि राधाकृष्ण, प्रआर 201 सुनील भार्गव, प्रआर 225 गिरजाशंकर, आर 400 परमाल, आर. दीपक पुरौहित की सराहनीय भूमिका रही ।
Tags