हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,पुलिस थाना भौंती की कार्रवाई:

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के भौंती पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक फरियादी रामेश्वर लोधी पुत्र वालकिशन लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम मनपुरा थाना भौंती जिला शिवपुरी ने घायल अवस्था में सी एच सी पिछोर में रिपोर्ट लेख कराई थाना भौती पर अप.क्र.202/25 धारा 109,191(2),191(3),190,296,115(2),351(3) बी.एन.एस. ,3(2)( v)a,3(2)(v),3(1)द , 3(1)ध एस सी एस टी एक्ट.का कामय कर आरोपीगण की तलाश शुरु कर दी । एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में टीम घटित की गयी जिसमें निरी. मनोज राजपूत थाना प्रभारी भौती व पुलिस फोर्स द्वारा घटना दिनांक से ही आरोपीगण की लगातार तलाश करते हुए दिनांक 24.07.25 को आरोपी वीकेश पुत्र स्व. छोटेलालाल लोधी उम्र 24 साल, श्रीमती सरोज पत्नी स्व. श्री छोटेलाल लोधी उम्र 47 साल, श्रीमती स्नेहा लोधी पत्नी श्री वीकेश लोधी उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम विजयपुर चौकी खोड थाना भौंती को गिरफ्तार कर आऱोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश कर जेल वारंट जारी होने से जेल दाखिल किया ।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरी.मनोज राजपूत थाना प्रभारी भौती, उ.नि.कुसम गोयल , सउनि जितेन्द्र जाट , सउनि मुनेन्द्र भदौरिया , सउनि सरदार सिंह , प्र.आर. रविन्द्र बुन्देला , आर. 578 बृजेश राणा , आर. 534 रामप्रसाद गुर्जर , आर. रवि शर्मा , आर. वीरेन्द्र बाथम , महिला आर. अनीता शर्मा , आर.98 बृजराज सिंह , आर. 984 हीरेन्द्रप्रताप थाना अमोला तथा आर. विकास चौहान , आर. जलज रावत , आर. आलोक व्यास सायबर सैल शिवपुरी , सउनि बालकिशन , प्र.आर. धर्मेन्द्र भट्ट , प्रआर भानू पाठक , आर. विक्रांत शर्मा एस डी ओ पी कार्यालय पिछोर की सराहनीय भूमिका रही ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)