शिवपुरी जिले की सतनबाड़ा पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात देने की नियत से घूम रहा था। इससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर जिले के सतनवाडा क्षेत्र से है जहां पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टे व राऊंड के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति पानी की टंकी के सामने बस स्टॉप एबी रोड ग्राम कांकर में बैठा हुआ है जो हथियार लिये हुये है। सूचना पर हमराही फोर्स की मदद से आरोपी को पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम टुण्डा उर्फ रामलखन पुत्र रामहेत गुर्जर आयु 27 साल निवासी करई थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी म.प्र. का होना बताया एंव जामा तलाशी लेने पर आरोपी टुण्डा उर्फ रामलखन गुर्जर के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा राउण्ड मिला आरोपी के कब्जे से कट्टा व जिंदा राउण्ड को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सराहनीय योगदान-

उक्त सराहनी कार्य में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. 134 सुरेन्द्र सिंह सुमन, प्र. आर. 356 सोनेराम कुशवाह, प्र. आर. 464 शमशेर सिंह, आर. 619 पवन कुमार, आर. 1139 विनोद राठौर, आर. 1164 शिवराज धाकड की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)