जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री सिंह के आगमन पर उपजेल पोहरी के सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक डॉ. मो. फईम खान द्वारा उपजेल की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया। साथ ही जेल परिरुद्ध बंदियों से महानिदेशक ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। बंदियों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं होने की बात कही गई एवं जेल व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त की गई। श्री सिंह ने जेल परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन एवं कार्यालयीन कार्यों के कुशल निष्पादन पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं स्टाफ की सराहना की।
कार्यक्रम में जेल स्टाफ – मुख्य प्रहरी मोरूलाल, बलबीर माहौर, रजनी रघुवंशी, गिर्राज धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़, शिवराज रघुवंशी, राहुल माहौर, कोमल नानावत, अमृत राजावत, दीपक शर्मा, रामरूप शर्मा सहित समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।