इमलाउदी गांव निवासी राजेन्द्र जाटव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह अपने कच्चे मकान के बाहर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चाय पी रहे थे। इस दौरान उनकी 5 वर्षीय बेटी सलोनी मकान के अंदर सो रही थी। अचानक मकान भरभरा कर गिर गया और घर के मलबे में सलोनी दब गई। इसके बाद जब तक मलबा हटाकर सलोनी को निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों बोले- पीएम आवास का लाभ नहीं मिला
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि राजेन्द्र जाटव को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका था। इसके कारण वह कच्चे और जर्जर मकान में रहने को मजबूर था। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय पर आवास योजना का लाभ मिला होता तो यह हादसा टल सकता था।
शव का पीएम कराया, जांच जारी
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है।