सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो,यातायात पुलिस के आया संज्ञान में,फेमस होने के लिए बनता था वीडियो

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक 21 वर्षीय युवक ने थीम रोड पर तेज रफ्तार बाइक से खतरनाक स्टंट कर डाला। इसका वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक नंबर MP33ZE4353 के आधार पर वाहन स्वामी को ट्रेस कर लिया।
जांच में पता चला कि बाइक अरुण रावत पुत्र कल्ला रावत, निवासी तानपुर, थाना सिरसौद, के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने उस पर 2300 रुपए का चालान करते हुए कड़ी चेतावनी दी है। युवक पर बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और खतरनाक वाहन संचालन के आरोप में चालान किया गया।

वायरल वीडियो से शुरू हुई कार्रवाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक शिवपुरी की थीम रोड पर तेज रफ्तार बाइक से खतरनाक स्टंट करता नजर आया। वीडियो के वायरल होते ही यातायात पुलिस हरकत में आई और बाइक नंबर के आधार पर तत्काल कार्रवाई शुरू की।

बाइक मालिक की पहचान, सामने आई सच्चाई

बाइक नंबर MP33ZE4353 के रजिस्ट्रेशन से पुलिस ने मालिक की पहचान की। बाइक अरुण रावत (उम्र 21), पुत्र कल्ला रावत, निवासी तानपुर के नाम पर निकली। पूछताछ में अरुण ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में इस तरह के स्टंट करता है और वीडियो अपलोड करता है।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की चेतावनी

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि युवक के खिलाफ बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के तीन अलग-अलग आधारों पर कुल 2300 रुपये का चालान किया गया है। साथ ही युवक को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में यदि वह फिर से इस तरह की हरकत करता पाया गया तो सीधे न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।

रणवीर सिंह यादव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के स्टंट से बचें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि फेमस होने के कई सुरक्षित और सकारात्मक रास्ते हैं, लेकिन इस तरह की हरकतें खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालती हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)