सागर शर्मा, शिवपुरी।। शहर के कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी सुधा चंदेल ने अपने पुत्र विनय चंदेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन सौंपकर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक विनय चंदेल 15 जून 2025 की सुबह करीब 8 बजे एक दोस्त के फोन कॉल के बाद घर से निकला था, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर 9691196375 पर कॉल किया तो उसका फोन बंद मिला। रात करीब 9 बजे अभिषेक नामक युवक का फोन आया, जिसमें सूचना दी गई कि विनय की लाश पिपरसमा रेलवे ट्रैक पर मिली है।
मां सुधा चंदेल का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की हत्या की आशंका है और यह कोई सामान्य हादसा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विनय के कुछ दोस्त - लखन, गोलू, आकाश, हेमंत और अभिषेक (सभी निवासी लालमाटी) – इस मामले में संलिप्त हो सकते हैं, क्योंकि ये सभी विनय के फोन कॉन्टेक्ट में थे।
इसके अलावा एक युवती सिवानी ओझा निवासी लालमाटी का नाम भी आवेदन में शामिल है। सुधा चंदेल का कहना है कि सिवानी और विनय के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी और इसी को लेकर कुछ दिन पूर्व सिवानी के भाई अभिषेक ने विनय को देख लेने की धमकी दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त युवती के लखन, गोलू, आकाश, हेमंत और अभिषेक से भी संपर्क थे, जिससे पूरे मामले को लेकर संदेह और गहरा हो गया है।
प्रार्थिया ने मांग की है कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विनय के सभी संदिग्ध साथियों के कॉल डिटेल्स की जांच करे और हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराए, ताकि दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई हो सके।