चमकीले नग से छल: "राशि का नग" बताकर महिला से सोने के फूल ले उड़े आरोपी, शिवपुरी पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी शहर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अंतर्राज्यीय ठग गिरोह ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला को "राशि का नग" देने का झांसा देकर उसके सोने के कान के फूल ठग लिए। शिवपुरी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे घटना में उपयोग हुई बाइक, सोने के फूल, चमकीले नग और अन्य सामग्री बरामद की गई है।


फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि फरियादिया कौशा राठौर, निवासी घोसीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जुलाई की सुबह काली माता मंदिर के पास दो अज्ञात युवक मिले। उन्होंने बताया कि वह "राशि के नग" देने का काम करते हैं जिससे घर की परेशानियां दूर होती हैं।


महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उसे कुछ चमकीले नग दिखाए और कहा कि जो नग उसकी राशि से मेल खाएगा, वह हाथ में कंपन करेगा। जब महिला ने एक चमकीला नग हाथ में लिया तो उसमें कंपन महसूस हुआ। आरोपियों ने उसी नग को उसका "राशि नग" बताते हुए कहा कि यदि वह इस नग को सोने के आभूषण से स्पर्श कराएगी या पहनेगी, तो घर की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।


महिला उनके झांसे में आ गई और अपने सोने के कान के फूल आरोपियों को दे दिए। इसके बाद उन्होंने महिला से कहा कि वह मंदिर जाकर माथा टेके। जब महिला मंदिर गई, तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुखबिर से मिली सूचना पर 4 जुलाई को धोबी घाट करबला रोड पर पुलिस ने दोनों आरोपियों तसलीम खान (24), निवासी हस्तनापुर, मेरठ, और वाजिद खान (35), निवासी सैफपुर, मेरठ को यूपी नंबर की बाइक सहित दबोच लिया।


सख्ती से पूछताछ में दोनों ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को ठगने के लिए विभिन्न रंगों के नग, कटोरे और लकड़ी की छड़ियों का इस्तेमाल करते थे। उनके पास से महिला के सोने के फूल, धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए विभिन्न रंगों के चमकीले नग, पीतल व कांसे के कटोरे, दो लकड़ी की छड़ियां और एक बाइक बरामद की है।


पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने अन्य जिलों में भी ऐसी वारदातें की हैं या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)