जबरन जहर देकर विवाहिता की हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करने की मांग

Shivpuri First
0

 


इंदार थाना क्षेत्र का मामला, मायका पक्ष पहुंचा थाने


शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के इंदार गांव में दहेज प्रताड़ना की एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय विवाहिता की मौत जहर खाने से हो गई। मायका पक्ष का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। शनिवार को मायके पक्ष के लोग शव लेकर इंदार थाना पहुंचे और ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।


जानकारी के अनुसार, मृतका रानी उर्फ रानो रघुवंशी की शादी फरवरी 2020 में इंदार गांव निवासी विशाल रघुवंशी के साथ हुई थी। रानी के भाई बालिस्टर लोधी ने आरोप लगाया कि शादी में भरपूर दहेज दिया गया था। डेढ़ वर्ष पहले विशाल के व्यवसाय के लिए धर्मकांटा खुलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए लिए गए थे। दो महीने पहले कार की मांग की गई थी, जिसके बाद वेन्यू कार दिलवा दी गई। अब दो दिन पहले चार लाख रुपए की नई मांग की गई थी।


बालिस्टर का आरोप है कि पैसे समय पर नहीं देने पर रानी के पति विशाल रघुवंशी, सास रामवती, ससुर राजेश और ननद विशाखा रघुवंशी ने रानी के साथ मारपीट की और उसे जबरन जहर खिला दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष उसे गुना जिला अस्पताल ले गया। वहीं से मायका पक्ष को रानी के जहर खाने की सूचना दी गई। जब तक वे अस्पताल पहुंचे, रानी की मौत हो चुकी थी।


शनिवार को गुना जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मायका पक्ष शव लेकर इंदार थाना पहुंचा और ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।


इस मामले में इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना है कि मर्ग गुना पुलिस द्वारा कायम किया गया है। मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मायके पक्ष के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)