शिवपुरी जिले के ऑटो चालक ने दी ईमानदारी की मिसाल,ऑटो चालक ने लौटाया सवारी का सामान शिवपुरी,

Nikk Pandit
0
,,,,,,,,,,,,ऑटो चालक ने लौटाया सवारी का सामान,,,,,,,,,,,

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर बुधवार को माधव चौक चौराहे पर कुटवारा हाई सेकंडरी वर्ग 01 अग्रेजी विषय के शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना पुत्र प्रकाश नारायण सक्सेना निवासी टीवी टावर रोड का पर्स जिसमें 1500 रुपए, 1 एटीएम व 3 क्रेडिट कार्ड रखे थे। ऑटो क्र MP33R1379 मे छूट गया। ऑटो के चालक सुरेन्द्र राठौर पुत्र सरवन राठौर उम्र 47 साल निवासी तुलसी नगर मोबाइल नं 7879208366 द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए शिक्षक का पर्स वापस कर दिया। शिक्षक ने ऑटो चालक को माला पहनाकर सम्मानित किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)