पर्यावरण में पेड़ों की अहम भूमिका होती है, शिवपुरी पंच ज अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम,

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी पंच ज अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने वृक्ष लगाकर उसके संरक्षण एवं संवर्धन का प्रण लिया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष अति आवश्यक है।

इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए एवं उनका संरक्षण व संवर्धन भी करना चाहिए। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश, अशोक शर्मा, विवेक शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश, कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, चतुर्थ जिला न्यायाधीश, राजीव राव गौतम, षष्टम जिला न्यायाधीश, विधान माहेश्वरी, तृतीय जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रंजना चतुर्वेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया शर्मा, प्रत्यक्षा कुलेश, प्रीती परिहार, धर्मवीर सिंह राठौर एवं जिला पंचायत सीओ हिमांशु जैन, एसडीएम अनुपम शर्मा, अति. सीओ जिला पंचायत ब्रह्मेद्र गुप्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल से चीफ आलोक श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर लगभग 500 पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण करते अतिथि।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)