जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि दुर्घटना का मुख्य कारण शराब और प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। गुंजारी नदी पर बने इस रपटे के मार्ग पर एक शराब की दुकान स्थित है। शनिवार रात कार चालक शराब की दुकान से लौट रहा था, जब वह तेज बहाव में रपटे का अंदाजा नहीं लगा पाया और कार सहित नदी में जा गिरा।
लोग बोले-हादसे का कारण सुरक्षा रेलिंग नही होना बताया गया, अकसर होते है यह कई हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही भी इस घटना का एक प्रमुख कारण है। गुंजारी नदी पर बने रपटे पर न तो सुरक्षा रेलिंग लगाई गई है और न ही पानी के बढ़ते स्तर की चेतावनी देने वाले कोई संकेत बोर्ड लगाए गए हैं। बरसात के मौसम में यह मार्ग विशेष रूप से खतरनाक हो जाता है।
क्षेत्र के लोगों ने कई बार यहां बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब तक यहां सुरक्षा रेलिंग नहीं लगाई जाती और तेज बहाव के दौरान मार्ग को बंद नहीं किया जाता, तब तक इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेंगी।