जुलूस शाम 5 बजे माधव चौक चौराहे से शुरू हुआ। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन शामिल हुए। देशभक्ति के नारों के साथ तिरंगा लेकर सभी लोग गुरुद्वारा रोड होते हुए तात्या टोपे समाधि स्थल तक पहुंचे।
'वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते'
समाधि स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "कारगिल विजय दिवस हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते।"
दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा के कई स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने देश की सेवा और शहीदों के सम्मान में अपने विचार साझा किए और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।