मेडिकल कॉलेज में हुई प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरूआत
जुलाई 27, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस के मार्गदर्शन,चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि के नेतृत्व स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उनके उनके नवजात शिशु के स्वास्थ्य को भी जांचा उपरांत स्वल्पहार कराया गया।अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने कहा कि भारत सरकार के 9 और 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना है, ताकि मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। भविष्य में परिणाम बेहतर सामने आएंगे।
Tags