मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग द्वारा चलाया देहदान जागरूकता अभियान

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी देहदान जागरूकता अभियान के तहत शरीर रचना विभाग ने शुक्रवार को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस के मार्गदर्शन एवं एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया ने का कहना था कि एमबीबीएस 2024-25 बैच के प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं की डिबेट, स्टोरी टेलिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें छात्र- छात्राओं ने रुचि लेते हुए भाग लिया। साथ ही यह भी कहा कि शरीर रचना का इतिहास और महत्व हमें मानव शरीर की संरचना और कार्य को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है छात्र छात्राओं को आमजन में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। आगे यह भी संदेश दिया कि देहदान से संबधिंत जानकारी हेतू शरीर रचना विभाग से संपर्क कर सकते हैं। छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से आमजन में देहदान के प्रति जागरूकता का प्रयास किया।

देहदान जागरूकता अभियान के तहत शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया, डॉ. विवेक कुमार , डॉक्टर अजितेश यादव के द्वारा मेडिकल मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पोस्टर प्रजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । छात्रों द्वारा पोस्टर के माध्यम से देहदान के महत्व एवं समाज के फैली भ्रांतिया और मिथ्या जैसी पहलूओं पर अपने विचार व्यक्त किये गयें । चिकित्सा छात्रों के लिऐ मानव शरीर (कैडेवर) उसका प्रथम गुरु माना जाता है।

देहदान पोस्टर प्रतियोगिता में इन्होनें मारी बाजी

छात्रों द्वारा बनाऐ गऐ पोस्टर का निरीक्षण कम्यूनिटी मेडिसिन विभागायध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अपराजिता तोमर द्वारा किया गया। जिसके उपरांत प्रथम पुरुस्कार प्राप्त छात्रों में नितिन बरैया, यशिका गुप्ता, द्वितीय नुपुर सिंघल, हरीश कुमार, शर्मिस्था विजयवर्गीय, नितिन शर्मा, संजना धाकड़, युक्ति खंडेलवाल, तृतीय निकिता यादव, निदान अग्रवाल ने बाजी मारी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान डॉक्टर सौरभ चौहान, डॉक्टर गौरव जैन सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने सम्मिलित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)