गणेश कॉलोनी में सड़क पर घूमता मिला मगरमच्छ, लोगों को देखकर नाली में छुपा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Shivpuri First
0

 

सागर शर्मा, शिवपुरी।। शहर के


वार्ड क्रमांक 15 स्थित गणेश कॉलोनी में बुधवार रात सड़क पर एक पांच फीट लंबा मगरमच्छ घूमता दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया। इसका गुरुवार सुबह एक वीडियो भी सामने आया है।


गणेश कॉलोनी निवासी विजय राय ने बताया कि रात करीब 12 बजे जब वो बाहर निकले तो उन्होंने कॉलोनी के सड़क पर एक मगरमच्छ को घूमते हुए देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी। जानकारी मिलते ही विभाग के डिप्टी रेंजर बीएल नरवरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ नाली में छिप गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद टीम ने बाहर निकालकर पकड़ लिया।


कॉलोनीवासी विजय राय का कहना है कि गणेश कॉलोनी के आसपास न तो कोई बड़ा नाला है और न ही तालाब, जिससे मगरमच्छ के आने की संभावना हो। ये मगरमच्छ कई किलोमीटर का सफर तय कर किसी नाले के सहारे यहां तक पहुंचा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)