ग्राम पंचायत टोड़ा की सरपंच ने सचिव को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा आवेदन

Shivpuri First
0

 


काम में लापरवाही, योजनाओं में बाधा और धमकी देने के लगाए आरोप


शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत टोड़ा की सरपंच प्रीति धाकड़ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायत में पदस्थ सचिव राजेन्द्र धाकड़ को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर को आवेदन सौंपा। सरपंच ने सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पंचायत कार्यों में घोर लापरवाही बरत रहे हैं और योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा।


सरपंच प्रीति धाकड़ ने बताया कि सचिव राजेन्द्र धाकड़ ग्राम में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते और शिवपुरी में निवास करते हैं। महीने में एक या दो दिन ही पंचायत में आते हैं, जिससे पंचायत के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत में निर्माण कार्य जैसे पानी की टंकी, हैंडपंप बॉक्‍स और नाली निर्माण के लिए टीएस स्वीकृत होने के बावजूद मटेरियल की राशि सचिव द्वारा स्वीकृत नहीं करवाई जा रही है।


सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि जब इस संबंध में सचिव से बात की जाती है तो वह धमकी देता है और कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सरपंच ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि सचिव राजेन्द्र धाकड़ को तत्काल हटाकर ग्राम रायपुर के सचिव गिर्राज धाकड़ को ग्राम पंचायत टोड़ा में पदस्थ किया जाए, ताकि पंचायत के कार्य समय पर संपन्न हो सकें और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)