सागर शर्मा, शिवपुरी।। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले में विधिक साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विद्यालयों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन एवं सचिव श्रीमती रंजना चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी में आयोजित शिविर में विद्यार्थियों को "नालसा बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना 2024" और "पॉक्सो अधिनियम" के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को यह बताया गया कि किस प्रकार ये कानून बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं और वे अपनी सुरक्षा व न्याय की मांग कैसे कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रतिराम धाकड़ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 शिवपुरी में भी विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया, जहां छात्र-छात्राओं को "नालसा एसिड हमले से पीड़ितों को विधिक सहायता योजना 2015" तथा "पॉक्सो अधिनियम" से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों को कानूनी अधिकारों, सहायता उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं एवं शिकायत के कानूनी माध्यमों की जानकारी सरल भाषा में समझाई गई। विद्यालय की प्राचार्य अर्चना शर्मा एवं अन्य शिक्षकों ने भी शिविर में सहभागिता की।