दिनारा थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी हाकिम पाल पुत्र लल्लू पाल उम्र 28 वर्ष, निवासी बड़ोन कला, थाना गोराघाट, जिला दतिया को एक 315 बोर के देशी कट्टे और एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध हथियार, जुआ व आबकारी विरोधी अभियान के तहत की गई। 23 जुलाई को दिनारा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति पिछोर रोड से दिनारा जाने वाली गली के पास अवैध कट्टा लिए खड़ा है और अपराध की नीयत से मौके पर मौजूद है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम हाकिम पाल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। जब उससे हथियार का लाइसेंस मांगा गया, तो वह नहीं दिखा सका।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर मौके से बरामद हथियार व राउंड कीमत लगभग ₹5200 को जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका -
थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, सउनि सुल्तान सिंह, प्रधान आरक्षक 341 अंजीत तिवारी, 612 घनश्याम सिंह परमार, आरक्षक 267 विकास दुबे, हुकुम सिंह, शिवम विश्वकर्मा, सैनिक विशाल शर्मा व सुरेन्द्र यादव।