पार्टी में अवैध हथियार लेकर डांस करना पड़ा महंगा, पिछोर पुलिस ने युवक को कट्टा व जिंदा राउंड के साथ किया गिरफ्तार

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के थाना पिछोर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वीडियो में युवक एक पार्टी के दौरान डांस करते हुए 315 बोर के देशी कट्टे को लहराता नजर आ रहा था।


थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने बताया कि 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक हथियार के साथ डांस करता दिख रहा था। वीडियो की तस्दीक के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक सनी राजपूत है, जो ग्राम पारेश्वर थाना पिछोर का निवासी है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और 7 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सनी पुत्र रामनिवास उर्फ रामदास लोधी (उम्र 23 वर्ष) निवासी ग्राम पारेश्वर को दबोच लिया। आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद किया गया।


पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर हथियार जब्त किया और थाना पिछोर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)