सागर शर्मा,शिवपुरी।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बामोरकला गांव में मंगलवार सुबह करंट की चपेट में आने से पूर्व सरपंच की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय बेनिप्रसाद मिश्रा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बेनिप्रसाद मिश्रा सुबह करीब साढ़े 7 बजे अपने खेत पर गए थे, जहां खेत की तारफेंसिंग में अज्ञात कारणों से करंट फैल गया था। खेत का काम करते समय वे करंट की चपेट में आ गए। परिजनों को इस घटना की जानकारी करीब 9 बजे लगी, जिसके बाद वे तुरंत उन्हें कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि तारफेंसिंग में करंट किस वजह से आया और क्या यह लापरवाही का मामला है।