शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी अंतर्गत देहरदा-ईसागढ़ मार्ग पर बसे अनंतपुर गांव में शनिवार दोपहर एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब मकान के भीतर परिवार के तीन सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई, हालांकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पीड़ित ग्रामीण रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि उनका बरसों पुराना कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। घटना के वक्त उसका 17 वर्षीय बेटा रितिक, 14 वर्षीय बेटा अनुराग और 42 वर्षीय पत्नी सविता घर के अंदर ही मौजूद थे। जैसे ही मकान गिरने की आवाज आई, उन्होंने तुरंत बच्चों और पत्नी को बाहर निकाला। इसी दौरान उसका भाई राजू विश्वकर्मा भी मदद के लिए पहुंचा, लेकिन तभी दीवार का एक हिस्सा गिरा और उसके पैर में चोट लग गई।
रामबाबू के मुताबिक इस हादसे में उनका घर पूरी तरह से नष्ट हो गया। घर में रखा टीवी, कूलर, घरेलू सामान, कपड़े और करीब चार माह का राशन भी मलबे में दबकर खराब हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।