शिवपुरी में बारिश बनी किसानों के लिए आफत, रन्नौद क्षेत्र में कई गांवों की फसलें बर्बाद

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अब किसानों के लिए संकट बनती जा रही है। रन्नौद तहसील के मोहम्मदपुर गांव सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे सैकड़ों बीघा में लगी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। ग्रामीणों ने शासन से मुआवजे की मांग की है।


मोहम्मदपुर गांव के किसान सुनील लोधी ने बताया कि यहां की अधिकतर जमीन आकाझिरी हल्के में आती है। इस क्षेत्र की स्थिति भूगोलिक रूप से ऐसी है कि एक ओर नदी और दूसरी ओर नाला बहता है। बीते दिनों हुई मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए और खेतों में पानी भर गया।


इस जलभराव से सोयाबीन, उड़द और मक्का जैसी प्रमुख खरीफ फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। कुछ किसानों ने धान की खेती की थी, जो बहकर नष्ट हो गई। गांव के मजबूत सिंह लोधी, फूल सिंह लोधी, तोफान सिंह लोधी, चंद्रभान लोधी, जगदीश सिंह सहित दर्जनों किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।


किसानों का कहना है कि उनकी फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है और अब उनके पास अगले सीजन के लिए भी बीज या संसाधन जुटाने की स्थिति नहीं है। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मौके पर पटवारी और राजस्व अमला भेजकर सर्वे कराया जाए और शीघ्र आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)