शिवपुरी शहर के कमलागंज घोसीपुरा क्षेत्र से एक महिला तीन बच्चों को छोड़कर अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से फरार हो गई। साथ ही वह घर का गृहस्थी का सामान, गैस चूल्हा, बर्तन, मंगलसूत्र और 30 हजार रुपये नगद भी अपने साथ ले गई। पीड़ित पति इमरान खान ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पत्नी की तलाश कराने की मांग की है।
इमरान खान ने बताया कि 12 जून को वह काम पर गया हुआ था, तभी उसकी पत्नी चाँदनी खान दोपहर करीब 2 बजे अचानक घर से किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गई। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अब उसके पास हैं। इमरान ने बताया कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और अकेले बच्चों की परवरिश कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उसने 13 जून को थाना फिजीकल में आवेदन भी दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब उसने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि पत्नी की तलाश करवाई जाए और इस पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो।