प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं मिलने से परेशान 12 आदिवासी हितग्राही पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

Shivpuri First
0

 

सागर शर्मा,


शिवपुरी। पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत बक्सनपुर, चंदावानी नावली के 12 आदिवासी हितग्राही मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना (जनमन) के तहत किश्त की राशि न मिलने की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा।


हितग्राहियों में शामिल सावो आदिवासी पत्नी पातीराम आदिवासी ने बताया कि उसका नाम और अन्य 11 लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में दर्ज हैं। बावजूद इसके सभी को आज दिनांक तक किसी भी किश्त की राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे सभी बेहद परेशान हैं। इन सभी लोगों का कहना है कि वे गरीब आदिवासी समुदाय से आते हैं और वर्षों से कच्चे मकानों में रह रहे हैं। शासन की योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिलना था, लेकिन राशि न मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।


हितग्राहियों ने बताया कि योजना की राशि न मिलने से वे मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं और कई बार स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः सभी 12 हितग्राही कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर आवास की राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)