सागर शर्मा, शिवपुरी।। नगर पालिका परिषद के पार्षदों ने सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी से हो रही अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर कोतवाली थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों ने कहा कि जब भी वे फेसबुक पर कोई पोस्ट करते हैं, तो कुछ फर्जी आईडी से लगातार गलत भाषा में कमेंट किए जा रहे हैं।
इन फर्जी आईडी के नाम 'काल भैरव', 'राधव राज', 'केशव सिंह', 'राज शर्मा' और 'वीर सिंह काका' बताए जा रहे हैं।
पार्षदों का कहना है कि यदि इनकी लोकेशन ट्रेस की जाए तो यह सामने आ जाएगा कि इन्हें कौन चला रहा है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इन आईडी को सर्विलांस पर लेकर जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पार्षदों का यह भी कहना है कि यह शिकायत खासतौर पर उन पार्षदों की ओर से की गई है, जो नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 11 जून से नगर पालिका में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
इस दौरान उपाध्यक्ष के पति रामजी व्यास ने कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ की भी तारीफ की। उन्होंने हाल ही में युवती के अपहरण के मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाने पर उन्हें बधाई दी। सभी पार्षद कोतवाली पहुंचे और प्रभारी को सम्मानित करने के साथ सोशल मीडिया विवाद में जल्द कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।