फरार हत्या का आरोपी महेश सेन गिरफ्तार, पुलिस ने खिरिया से दबिश देकर पकड़ा

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी।। थाना बामौरकलां पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी महेश सेन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज 3 जुलाई को ग्राम खिरिया से दबिश देकर पकड़ा गया।


घटना 27 जून 2025 की है, जब फरियादी इन्द्रपाल यादव निवासी ग्राम खिरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम खिरिया, नयागांव और कालीपहाड़ी के कुल 13 आरोपियों ने जमीनी विवाद के चलते एकराय होकर फरियादी, उसके परिजन और अन्य लोगों पर लाठी, डंडों, फरसा और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल बृगभान यादव की मौत हो गई थी, जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।


थाना बामौरकलां में अपराध क्रमांक 78/2025 धारा 103(1), 109, 191(2), 191(3), 190, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा के निर्देशन में लगातार प्रयास किए जा रहे थे।


इसी कड़ी में आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी महेश सेन ग्राम खिरिया में छिपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को खनियाधाना न्यायालय में पेश किया जाएगा।


इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश पांडेय, उपनिरीक्षक संदीप कुजूर, आरक्षक राजकुमार सिंह गुर्जर, पंकज साहू, हरीकृष्ण जाट एवं चालक सत्यवीर गुर्जर की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता व समर्पण की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)