जैन टेलीकाॅम ऑफिस में घुसकर मीडिया कर्मी से मारपीट, जान से मारने की धमकी दी, एफआईआर दर्ज

Shivpuri First
0

 


नगर पालिका विवाद पर की गई फेसबुक टिप्पणी को लेकर हमले की आशंका


शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में एक मीडिया कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित ऋषि गोस्वामी निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने देहात थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है।


ऋषि गोस्वामी ने बताया कि वह जैन टेलीकाॅम ऑफिस में बैठे थे, तभी एक युवक रानू योगी निवासी योगी मोहल्ला वहां आया और बिना किसी पूर्व जान-पहचान के उनसे मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके मुंह पर घूंसा मार दिया, जिससे उन्हें चोट आई और खून बहने लगा।


घटना के समय मौके पर मौजूद मनीष अग्रवाल और आदर्श परिहार ने बीचबचाव किया। जाते-जाते आरोपी रानू योगी ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर उसने थाने में रिपोर्ट की तो उसे जान से खत्म कर देगा।


पीड़ित ऋषि गोस्वामी ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक से उसका कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और न ही वह उसे पहचानता है। ऋषि का कहना है कि बीते दिनों नगर पालिका में चल रहे विवाद को लेकर उसने फेसबुक पर कुछ टिप्पणियां की थीं, संभव है कि उन्हीं टिप्पणियों से नाराज किसी राजनीतिक व्यक्ति ने उक्त युवक से हमला करवाया हो।


देहात थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी रानू योगी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (गाली गलौच), 115(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)