स्कूली बच्चों से ओव्हरलोड ऑटो-टैक्सी पर कार्रवाई: यातायात पुलिस ने तीन स्थानों पर की चैकिंग, 10 हजार का जुर्माना

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी शहर में स्कूली बच्चों को ओव्हरलोड कर ले जा रहे ऑटो और टैक्सी चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश और एएसपी के मार्गदर्शन में शहर के तीन प्रमुख प्वाइंट पोहरी चौराहा, ग्वालियर नाका और करौंदी सम्बैल पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 8 ओव्हरलोड ऑटो और मारुति वैन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का समन शुल्क अधिरोपित किया गया।


गौरतलब है कि 24 जून को थाना यातायात में स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाने वाले ऑटो चालकों की बैठक आयोजित कर समझाइश दी गई थी। इसके बावजूद चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर यह कार्रवाई की गई।


यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि स्कूली बच्चों से भरे ओव्हरलोड वाहनों की वजह से गंभीर सड़क हादसे हो सकते हैं, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। इसीलिए सभी ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


इस कार्रवाई के दौरान सूबेदार प्रियंका घोष, सूबेदार नीतू अवस्थी सहित यातायात थाना का स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)