सागर शर्मा, शिवपुरी।।थाना कोलारस पुलिस द्वारा शासकीय छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रवि चौहान एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा की गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें आत्मरक्षा और सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे 100, 108 जैसे हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही कोलारस थाने के वरिष्ठ और महिला पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर भी छात्राओं को दिए गए ताकि वे असुरक्षित महसूस होने पर सीधे संपर्क कर सकें।
पुलिस ने छात्राओं को सलाह दी कि स्कूल या कोचिंग जाते समय किसी अजनबी से लिफ्ट न लें और रास्ते में मिले किसी लावारिस वस्तु, बैग आदि को हाथ न लगाएं। सोशल मीडिया की सुरक्षित उपयोगिता पर भी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को अज्ञात नंबरों से आए ओटीपी साझा न करने, संदिग्ध लिंक न खोलने, डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने तथा प्रतिबंधित एप्स को डाउनलोड न करने की सख्त हिदायत दी।
इस अवसर पर छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया और छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।