तीन आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, चौथे को बस स्टैंड से दबोचा
सागर शर्मा, शिवपुरी। थाना पिछोर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी हत्या के आरोपी मुलायम लोधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में की गई।
गौरतलब है कि 10 जून को बुधना नदी में एक युवक की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। शव की शिनाख्त हाजीनगर निवासी गुंदी जाटव ने अपने बेटे सीताराम उर्फ वंटी जाटव (उम्र 29) के रूप में की थी। पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबाने से होना सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों रामरतन लोधी, केरन लोधी और जयकुमार लोधी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, फरार चल रहे चौथे आरोपी मुलायम लोधी निवासी ग्राम पड़रा मजरा कुंदनपुर थाना पिछोर पर 10,000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार तलाश के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को 4 जुलाई को पिछोर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।
इनकी रही अहम भूमिका:
थाना प्रभारी पिछोर जितेन्द्र सिंह मावई, उपनिरीक्षक अजय मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पांडे (थाना बामौरकला), प्रआर 153 धर्मेन्द्र भट्ट, आरक्षक 510 रोहित उपाध्याय, चालक 120 आनंद लिटोरिया, आरक्षक 109 कप्तान सिंह (18वीं बटालियन), आरक्षक 368 कमल सिंह मांझी, आरक्षक 637 कमल गुर्जर और आरक्षक 1026 प्रदीप नरवरिया।