जानकारी के अनुसार, पोहरी-मोहना रोड स्थित जय माई मेडिकल स्टोर के सामने सार्थक गुप्ता नामक युवक से पूर्व के झगड़े को लेकर कुलदीप रावत और छोटू रावत निवासी भदेरा ने बदसलूकी की। इस दौरान कुलदीप रावत ने अपना जूता उतारकर सार्थक से कहा कि "जूता सिर पर रखकर माफी मांगो, तभी छोड़ा जाएगा।" सार्थक ने ऐसा ही किया और दोनों से माफी मांगी। यह पूरी घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति बन गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 255/2025 धारा 196(1)(बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में बैराड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटू उर्फ प्रदीप रावत पुत्र सुल्तान रावत निवासी भदेरा को 27 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका -
थाना प्रभारी रविशंकर कौशल, उप निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, आरक्षक अतर सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत और राजेंद्र प्रसाद की कार्रवाई में अहम भूमिका रही।