सिद्ध क्षेत्र में शराब पीने वालों ने कान पकड़कर मांगी माफी

Shivpuri First
0

 



ग्रामीणों ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग, वायरल हुआ था वीडियो



सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी खोड़ के ग्राम बीरा स्थित सिद्ध क्षेत्र केरखो धाम में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई थी।


हाल ही में इस पवित्र स्थल के झरने से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक झरने के नीचे बैठकर शराब पीते नजर आए। वायरल वीडियो में ग्राम बीरा के रघुवीर पुत्र बिस्सी जाटव, अमित पुत्र मुकेश जाटव, राजकुमार पुत्र लल्लू जाटव सहित अन्य युवक शराब के जाम छलकाते हुए दिखाई दिए। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।


विरोध के बाद युवकों ने मांगी माफी - 


वीडियो वायरल होते ही गांव में विरोध तेज हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध बढ़ता देख सभी आरोपी युवक बुधवार को पुनः केरखो धाम पहुंचे और धार्मिक स्थल पर कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। युवकों ने अपने किए पर शर्मिंदगी जताते हुए दोबारा ऐसा न करने की बात कही। बता दें कि ग्रामीणों के आक्रोश और लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)