दुकानदार ने खराब नमकीन लौटाने पहुंचे युवक की दांत से काट दी उंगली, जिला अस्पताल में भर्ती

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के खनियाधाना कस्बे में खराब नमकीन लौटाने पर दुकानदार ने ग्राहक की उंगली दांत से काट दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।


घटना छीराई गांव निवासी 34 वर्षीय भगवान सिंह यादव के साथ मंगलवार को हुई। भगवान सिंह ने बताया कि उनके बच्चे खनियाधाना में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करते हैं। मंगलवार की शाम वह गांव से आया था। बच्चे उनसे पैसे लेकर विकास जैन की किराना दुकान से नमकीन खरीद लाए थे, लेकिन नमकीन खराब निकली।


भगवान सिंह जब शिकायत लेकर दुकानदार विकास जैन की दुकान पर पहुंचे और नमकीन लौटाने की बात कही, तो दुकानदार भड़क गया और झगड़ा करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने युवक की एक उंगली अपने दांतों से काटकर अलग कर दी।


घटना के बाद लहूलुहान हालत में भगवान सिंह को पहले खनियाधाना अस्पताल लाया गया और फिर जिला अस्पताल रैफर किया गया।


थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दुकानदार विकास जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)