अग्रसेन नगर से रेलवे स्टेशन मार्ग तक रास्ता बदहाल, स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे
शिवपुरी तहसील के ग्राम सिंहनिवास के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव में पक्की सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अग्रसेन नगर से रेलवे स्टेशन तक का जो रास्ता है, वह बेहद जर्जर हालत में है। रास्ता कच्चा और गड्ढों से भरा हुआ है, जिससे बड़े वाहन गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों तक पहुंचने का कोई पक्का रास्ता नहीं होने के कारण कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है, जो खराब रास्ते के कारण स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिन सर्वे नंबरों पर पक्की सड़क निर्माण की मांग की है, वे सभी शासकीय भूमि पर स्थित हैं – जिनमें 521, 519, 482, 517, 501, 478, 1889, 1870, 1971, 1977, 1979 व 481 शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वे पूर्व में भी प्रशासन को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में अब जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर से मांग की गई है कि सिंहनिवास में पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन की राह भी चुन सकते हैं।