सागर शर्मा,शिवपुरी।। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में दिनारा-पिछोर मार्ग पर स्थित कुचलौन रपटा शनिवार को भारी बारिश के चलते उफान पर आ गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण रपटे पर लोगों का आवागमन खतरे में पड़ गया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ वाहन चालक लापरवाही बरतते हुए जान जोखिम में डालकर रपटा पार करते नजर आए।
हालात की सूचना मिलने पर दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची और रपटे पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया। ताकि कोई वाहन चालक रपटे पर न पहुंचे।
रपटे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन का कहना है कि जब तक पानी का बहाव सामान्य नहीं हो जाता, तब तक रास्ता बंद रहेगा। पानी उतरने के बाद ही आवागमन बहाल किया जाएगा।
गौरतलब है कि हर साल बारिश के मौसम में यह रपटा जलमग्न हो जाता है और मार्ग बाधित हो जाता है, लेकिन फिर भी लोग जोखिम उठाकर इसे पार करने की कोशिश करते हैं।