इंदिरा कॉलोनी कोलारस निवासी अनिल जाटव की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, भीम आर्मी के साथ एसपी को सौंपा ज्ञापन

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी जिले के कोलारस की इंदिरा कॉलोनी निवासी अनिल जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शनिवार को मृतक के परिजनों ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज करने की मांग की।


परिजनों का कहना है कि 7 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9 बजे अनिल जाटव, विनोद जाटव निवासी मानीपुरा कोलारस के साथ घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन 8 जुलाई की रात करीब साढ़े तीन बजे अनिल को कुछ लोग लोडिंग वाहन में डालकर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। उसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई।


परिजनों ने बताया कि उन्हें अनिल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने की सूचना भी विनोद जाटव ने ही दी थी। इससे उन्हें संदेह है कि विनोद जाटव और उसके साथियों ने सुनियोजित तरीके से अनिल की हत्या की है।


इस मामले में फरियादी साहबसिंह जाटव ने मांग की है कि पुलिस विनोद जाटव व उसके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू करे।


भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पांच दिन के भीतर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन कोलारस थाने का घेराव करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में अनिल की मौत करंट लगने से होना बताई गई है। परिजनों के बयान लेने के बाद कार्यवाही को आगे बढ़ाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)