रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप: विधवा महिला और हितग्राही से लाखों की ठगी का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

Shivpuri First
0

 



शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी डामरौन से दो ग्रामीणों ने रोजगार सहायक बृजेश लोधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। आरोप है कि रोजगार सहायक ने एक विधवा महिला से झांसा देकर तीन लाख रुपए और एक अन्य हितग्राही की प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का गमन कर लिया।


झांसा देकर LICC में निवेश के नाम पर ठगे 3 लाख रुपए

शिकायत में ग्राम कालीपहाड़ी निवासी मीरा प्रजापति पत्नी स्व. सालिकराम प्रजापति ने बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद उन्हें संबल योजना के तहत चार लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि मिली थी। इस राशि में से रोजगार सहायक बृजेश लोधी ने एलआईसीसी कंपनी में निवेश कराने का झांसा देकर 3 लाख रुपए ले लिए और अब उन्हें वह पैसा नहीं लौटा रहा है। मीरा प्रजापति ने बताया कि वह एक विधवा महिला हैं और उनके पास कोई अन्य साधन नहीं है। इस ठगी से उन्हें जीवन यापन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।


प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़पने का आरोप

एक अन्य शिकायत में ग्राम के ही रामकिशन जाटव पुत्र हज्जू जाटव ने बताया कि उनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (आईडी MP2847491) स्वीकृत हुआ था। इस योजना की मजदूरी की राशि 3474 रुपए तो उन्हें प्राप्त हुई, लेकिन शेष राशि रोजगार सहायक बृजेश लोधी द्वारा अवैध रूप से निकाल ली गई। उन्होंने मांग की है कि उन्हें उनकी शेष राशि दिलवाई जाए और आरोपी रोजगार सहायक पर सख्त कार्यवाही की जाए।


कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

दोनों पीड़ितों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए मांग की है कि बृजेश लोधी के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की जाए और उनके गमन किए गए रुपए उन्हें वापस दिलवाए जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)