समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों हेतु ई-दक्ष केन्द्र पर आयोजित हुआ वित्तीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा पत्रकार:खबर कलेक्टर शिवपुरी के निर्देशानुसार दिनांक 26 जुलाई 2025 को जिला कोषालय शिवपुरी द्वारा ई-दक्ष केन्द्र पर समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा लिपिकों के लिए एक दिवसीय वित्तीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण तीन पालियों में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिले के सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोषालय अधिकारी रश्मि राजावत, सहायक संचालक ऐश्वर्य शर्मा, सहायक कोषालय अधिकारी नरेंद्र रघुवंशी एवं बी.एस. सिकरवार सहित कोषालय विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के विभिन्न कार्यालयों में भुगतान देयकों की प्रक्रिया में पारदर्शिता, एकरूपता तथा नियमबद्धता लाना था। अधिकारियों एवं लिपिकों को ऑनलाइन भुगतान देयकों की विधिपूर्वक प्रेषण प्रक्रिया, ESS प्रोफाइल में परिवार नॉमिनेशन अपडेट करना, ई-जीपीएफ (GPF) से संबंधित नियमों की जानकारी, विभिन्न प्रकार के देयकों में आवश्यक दस्तावेजों की स्कैनिंग की विधि एवं पेंशन से जुड़े नवीनतम नियमों से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने गहन जिज्ञासा के साथ विषयवस्तु को समझा और अपने कार्यों में आ रही तकनीकी एवं प्रक्रियागत समस्याओं पर प्रशिक्षकों से समाधान प्राप्त किया। कोषालय अधिकारी रश्मि राजावत ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर आवश्यकतानुसार किया जाता रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय अनियमितताओं पर रोक लगाना, विभागीय समन्वय को सशक्त बनाना एवं सभी कार्यालयों में देयक भुगतान प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं एकरूप बनाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला कोषालय टीम की ओर से समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया। यह प्रशिक्षण सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)