सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले भर में ग्रामीण अंचल में बने कई मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की कोई व्यवस्था नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों को गांव में होने वाले देहांत के बाद अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में इसी क्रम में गुरूवार को ग्राम पंचायत इंदार का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। यहां लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए बारिश थमने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इंदार में होने को तो तीन-तीन मुक्तिधाम बने हैं, परंतु एक भी मुक्तिधाम में टीनशेड नहीं है। ऐसे में लोगों को अंतिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात एक ग्रामीण भरोसा राम लोधी उम्र 49 साल का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया था। रात भर से रिमझिम बारिश के कारण स्वजन मृतक के अंतिम संस्कार के लिए बारिश थमने का इंतजार करते रहे। सुबह करीब 8 बजे जब बारिश थमी तो ग्रामीण अंतिम यात्रा को मुक्तिधाम तक लेकर आए। मुक्तिधाम पर पहुंचते ही एक बार फिर से बारिश होने लगी। ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा, क्योंकि मुक्तिधाम में बने चबूतरे से टीन शेड उड़ गई। इसके अलावा दो अन्य मुक्तिधाम पर तो टीनशेड है ही नहीं। यहां बताना होगा कि करीब पंद्रह दिन पहले भी महेश कोरी नाम के एक ग्रामीण की मौत के बाद लोगों को बारिश के बीच तिरपाल लगाकर उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा था। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि पूर्व के दो कार्यकाल में मुक्तिधाम पर लाखों रुपये का कागजी खर्च किया गया है। कागजों में मुक्तिधाम में बेहतर व्यवस्थाएं बताई गई हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। इसके अलावा तीनों मुक्तिधामों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिसे हटाने के लिए भी प्रयास किए गए परंतु अतिक्रामक दबंग होने के कारण मुक्तिधाम अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सके। इस पूरे मामले में जब पंचायत के सरपंच रामसेवक परिहार को फोन लगाया गया तो उन्होंने मुक्तिधाम के हालातों पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए फोन काट दिया।